Latest News

बिहार  : बिहार के भोजपुर में नारायणपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय नारायणपुर बाजार में शनिवार की देर शाम एक अंडा दुकानदार की गोली मार हत्या कर दी गई। दुकान के बगल में स्थित एक गली में उसे गोली मारी गई है। इसमें मौके पर ही अंडा दुकानदार की मौत हो गई। मृत व्यवसायी नारायणपुर बाजार निवासी अनुज पासवान था। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, हत्या की सूचना मिलते ही लोग भड़क गए। आक्रोशित भीड़ ने मौके पर पहुंची पुलिस पर हमला कर दिया गया। इस दौरान पुलिस पर जमकर रोडे़बाजी की गई। इसमें थानाध्यक्ष सहित पांच पुलिस कर्मियों को चोटें आई है। हमले में थाने की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इस दौरान रास्ते से गुजर रही सहार थाने की गाड़ी पर भी पथराव कर दिया गया। थाने का घेराव करने का प्रयास किया गया। इसके बाद माले नेता मनोज मंजिल के नेतृत्व में आरा-अरवल रोड जाम कर दिया गया। रोड जाम कर रहे लोग हत्या में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार करने व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अनुज पासवान किसी काम से दुकान की बगल वाली गली में गया था। तभी उसे गोली मार दी गई। उसके बाद बदमाश भाग गये। इसकी सूचना मिलते ही काफी संख्या में लोग पहुंच गये और हंगामा करने लगे। इस दौरान पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा। इस बीच गुस्सायी भीड़ ने रास्ते से गुजर रही सहार थाना की गाड़ी पर भी हमला कर दिया। पथराव में दोनों थानों की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है। बाद में एसपी सुशील कुमार के निर्देश पर अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement