भिवंडी : दारु भट्ठी पर पुलिस का छापा
भिवंडी : भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे शहर में चल रहे अनैतिक कारोबार पर पूर्णतया अंकुश लगाए जाने में जुटे हैं. नारपोली पुलिस क्षेत्र अंतर्गत भरोडी गांव में अवैध रूप से देसी दारू बनाए जाने की मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर घर के पीछे स्थित दारू निर्माण किये जाने वाली हाथ भट्टी को तोड़कर ध्वस्त कर दिया. पुलिस के भय से देसी दारू निर्माण में संलिप्त आरोपी युवक फरार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे को भरोड़ी गांव में देसी दारू बनाए जाने की सूचना खबरी से मिली थी. मिली सूचना के आधार पर पुलिस उप निरीक्षक भाट, पुलिस हवलदार भोंसले, दलवी, महामूनकर की टीम ने छापेमारी कर खाड़ी किनारे स्थित रूपा देवी के तबेले के पीछे अनिल भोईर की हाथ भट्ठी को तोड़कर तहस-नहस कर दिया और मिली सामग्री को जब्त कर लिया. पुलिस के भय से देसी दारू बनाए जाने में लिप्त अनिल भोईर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.