Latest News

मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई के लोगों को लोकल ट्रेनों व बसों में भीड़ कम करने का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि यदि आने वाले दिनों में ऐसा नहीं होता है तो सरकार सुरक्षा के मद्देनजर लोकल और बस सेवाओं को बंद करने के लिए मजबूर होगी.  मुख्यमंत्री ठाकरे ने सोशल मीडिया के माध्यम से राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई ग्लोबल वॉर की तरह है. हालांकि उन्होंने विश्वास जताया कि इस लड़ाई में हमारी जीत होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चुनौती  को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से बात की है. दोनों नेताओं ने महाराष्ट्र को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.  मुख्यमंत्री ठाकरे ने सख्ती से लोगों को  भीड़- भाड़ से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इस बारे में प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश दिए जा रहे हैं, लोगों को उसका पालन करना चाहिए. ठाकरे ने लोगों को धार्मिक जगहों पर भी भीड़ कम करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से घबराने की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के डॉक्टर और नर्स एक सैनिक की तरह लोगों की सेवा में जुटे हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि बिना किसी कारण के खाने-पीने के सामान के अलावा अन्य जरुरी चीजों को स्टोर करने की जरुरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने उन लोगों को खुले में घूमने से मना किया है, जिन्हें घर के अंदर क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है. उन्होंने कहा कि घर में क्वारंटाइन लोगों के हाथों पर स्टैम्प लगाए जा रहे हैं ताकि वे निश्चित समय से पहले बाहर न निकल सकें. मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वारंटाइन लोगों के बाहर निकलने से संक्रमण का खतरा  बढ़ सकता है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement