मुंबई : कोरोना मरीजों के संख्या बढ़कर हुई 215, देश में सबसे ज्यादा
मुंबई : देश में कोरोना प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते अलग- अलग राज्यों में भी अब मरीजों का इजाफा हो रह है. वही इस 1 हफ्ते में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी संख्या में बढ़ोतरी है. अब सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और केरल में है,जहाँ मरीजों कि संख्या 200-200 के ऊपर हो गई है. डर कि बात यह है कि यह संख्या अब बढती ही जायेगी अगर सहीं तरीके नियमों का पालन न हुआ. अब आंकड़ो को देखा जाये तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 215 मरीज हैं जहाँ तक रविवार कि रिपोर्ट अगर देखि जाए तो महाराष्ट्र राज्य में अक्रेले मुंबई में 15 नए मामले थे. वहीं 35 लोग ठीक होक घर भी जा चुके हैं. लेकिन यह भी एक तथ्य है कि मरनेवाले 8 मरीजों में से अधिकतर मुंबई निवासी हैं.
मुंबई- 85 मरीज6 मृत ,मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन- 22 केस, 1 मृत ,सांगली- 25,पुणे- 37,नागपुर- 14,यवतमाल- 4,अहमदनगर- 4.सतारा- 2 और इस्करे साथ ही औरंगाबाद, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, गोंदिया, जलगांव, और बुलढाना में 1-1 मामले धना,साथ ही बुलढाना में 1मृत है. राज्य सरकार इस स्तिथि से अब परेशान है और लॉकडाउन में लगातार सख्ती बरतने का आदेश दिया है. पुलिस भी मुस्तैदी से अपने कार्य में लगी हुई है. लोग इस लॉकडाउन में बहार न निकला इसीलिए कई कंपनियों को होम डिलीवरी की इजाजत दी गई है.