कल्‍याण : कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना पीड़ितों की मौत होने का सिलसिला शुरू हो गया है. कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती  कोरोना पीड़ित मरीजों में से एक 67 वर्षीय महिला मरीज की मौत हो गई है. कडोंमपा क्षेत्र में कोरोना से हुई यह पहली मौत है. मृतक महिला डोंबिवली पूर्व की रहने वाली थी और कोरोना वायरस से पीड़ित होने पर मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती की गई थी जिसकी उपचार के दौरान शनिवार की देर शाम मौत हो गई.

मनपा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली पूर्व परिसर में रहने वाली 67 वर्षीय महिला को 25 मार्च को बुखार और सांस लेने में हो रही तकलीफ के चलते एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था मगर कोई फायदा नही होने और कोरोना वायरस के लक्क्षण के चलते 30 मार्च को मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उपचार के दौरान कस्तूरबा अस्पताल में शनिवार 4 अप्रैल की देर शाम उसकी मौत हो गई. मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त महिला को मधुमेह एवं उक्त रक्तचाप की शिकायत तो थी, मगर उसका  विदेश जाने-आने का कोई इतिहास नहीं था. उक्त महिला के संपर्क में आने वाले उसके निकटवर्ती रहिवासी 4 लोगों के कोरोना वायरस पाजिटिव पाये जाने पर उनको भी मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल  में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है.

कल्‍याण-डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में रविवार को 4 नए मरीज मिलने के बाद कडोंमपा क्षेत्र में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या अब तक 28 हो गई है. नये मिले मरीजों में एक 54 वर्षीय महिला डोंबिवली पूर्व की रहने वाली है, जो बुखार आने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई थी. अन्य 2 महिला मरीजों में एक की उम्र 75 वर्ष है और एक लड़की 7 वर्ष की कोरोना पीड़ित पाई गई है. उक्त दोनों डोंबिवली पूर्व परिसर की निवासी हैं और एक कोरोना पीड़िता मरीज की निकटवर्ती है. चौथी 24 वर्षीय महिला मरीज डोंबिवली पश्चिम की रहने वाली है, जो पेरिस से वापस डोंबिवली आयी थी.

रविवार को सामने आए उक्त चारों कोरोना पीड़ित मरीजों का उपचार मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में किया जा रहा है. कोरोना पीड़ित मरीज मिलने वाले परिसरों में कंटेंटमेंट प्लॉन के तहत मनपा के 154 चिकित्सा पथकों के द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है. जिसके तहत  मरीजों के निकटवर्ती रहिवासियों  का पता कर उनकी जांच की जा रही है. चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर  सर्वेक्षण किया जा रहा है जिससे नागरिकों को बिना घबराये सर्दी, बुखार, खांसी आदि की लक्षण महसूस होते ही तुरंत मनपा के अस्पताल में संपर्क कर मनपा स्वास्थ्य विभाग पथक का सहयोग लेना चाहिए. अधिक जानकारी  के लिए रुक्िमणीबाई अस्पताल में 0251-2310700 पर और डोंबिवली के  शास्‍त्रीनगर सामान्‍य अस्पताल में 0251-2495338 पर संपर्क कर सकते हैं. ऐसी जानकारी कडोंमपा चिकित्सा अधिकारी द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.

गौरतलब है कि इससे पहले डोंबिवली की ही निवासी संदिग्ध कोरोना वायरस पीड़ित महिला की हुई मौत की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है. एम्स अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे कस्तूरबा अस्पताल जाने की सलाह दी थी, मगर वह अपने घर चली गई औऱ उसके  बाद उसकी घर में ही मौत हो गई थी. उसकी मेडिकल रिपोर्ट आना बाकी है. मनपा स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र में अब तक 28 मरीज कोरोना पीड़ित पाये गये हैं, जिनमें से 5 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और डोंबिवली पूर्व निवासी एक 67 वर्षीय  महिला की  शनिवार की देर  शाम मौत हो गई है और 22 का अभी उपचार चल रहा है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement