नवीमुंबई : 10 फिलीपींस के नागरिकों पर मामला
नवीमुंबई : कोरोना का खतरा होने के बावजूद वाशी स्थित नूर मस्जिद के कार्यक्रम में 10 फिलीपींस के नागरिक शामिल हुए थे, जिनकी वजह से नवी मुंबई में कोरोना वायरस के मामले बढ़ गए. जिसे गंभीरता से लेते हुए नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय कुमार के आदेश पर वाशी पुलिस ने इन 10 फिलिपिंस के नागरिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 से 16 मार्च के दौरान वाशी के सेक्टर-9-ए स्थित नूर मस्जिद में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें फिलीपींस के 10 नागरिकों ने हिस्सा लिया. जिनके संपर्क में आने से वाशी के रहने वाले एक मौलवी को कोराना हो गया, जिसके संपर्क में आने से उसके बेटे व उसके घर में काम करने वाली एक महिला भी कोरोना वायरस बाधित हुई. इन सभी को उपचार के लिए वाशी स्थित नवी मुंबई मनपा की अस्पताल के कोरोना उपचार वार्ड में भर्ती कराया गया था.
पुलिस के अनुसार नवी मुंबई में कोरोना से बाधित मिले लोगों में से अधिकांश लोग फिलीपींस से आए नागरिकों के संपर्क में थे, जिसकी वजह से उन्हें कोरोना हुआ. फिलीपींस से आए कुछ नागरिक कोरोना पॉजिटिव थे. इसके बावजूद भी इन नागरिकों ने नूर मस्जिद के सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया.