मुंबई : सालाना वेतन की 30 प्रतिशत राशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने की घोषणा महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने की है। यह दान राशि वे कोरोना उपचार और जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना के वैश्विक संकट से निपटने के लिए अपने व्यक्तिगत योगदान के रूप में वे अपने वेतन का 30 प्रतिशत हिस्सा पूरे वर्ष के लिए प्रधानमंत्री कोष को भुगतान करेंगे। इससे पहले राज्यपाल कोश्यारी अपना एक महीने का वेतन मार्च महीने में प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कर चुके हैं। राजभवन में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपना एक दिन का वेतन  दान कर चुके हैं।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement