ठाणे : ठाणे में बढ़े 3 कोरोना मरीज, संख्या बढ़कर हुई 22
ठाणे : ठाणे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 22 हो गई है. सोमवार को कलवा का युवक पॉजिटिव पाया गया. अभी तक संक्रमित होने वालों में कलवा में सबसे अधिक 10, मुंब्रा के 2 और शेष ठाणे शहर के 10 लोग हैं. कलवा-मुंब्रा में मरीजों की बढ़ती तादात को देखते हुए जिला प्रशासन अधिक सतर्क हो गया है. वहाँ निजी वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. इसके साथ ही मुंब्रा-कलवा पर ड्रोन कैमरे की मदद से नजर रखी जा रही है. वहीं वृंदावन में 2 इमारतें सील कर दी गई हैं और यहां के 500 मीटर के इर्द-गिर्द संचार बन्दी लगा दिया गया है.
ठाणे शहर में कासारवडवली, वर्तकनगर, मानपाड़ा, माजिवड़ा, नौपाड़ा, वृंदावन तथा चरई परिसर में पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संक्रमित होने वालों में 3 डॉक्टर हैं. संक्रमित होने वालों में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट दंपति भी हैं. ठाणे शहर में संक्रमित होने वालों में 13 से 40 से कम उम्र के हैं. अभी तक सिर्फ एक ही वरिष्ठ नागरिक यानि 60 वर्ष से अधिक की उम्र वाला चपेट में आया है. बाधित लोगो में कुल 18 पुरुष और 4 महिला हैं. कम उम्र वालों को यह बीमारी होना चिंता का विषय बना हुआ है. शहर में अभी तक करीब 2 हजार 800 लोगो की जाँच हुई है और 2 हजार 629 लोगों को होम क्वारंटाईन किया गया है.