कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में बढ़ा कोरोना का प्रकोप
कल्याण : कल्याण-डोंबिवली मनपा क्षेत्र में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. सोमवार को कोरोना के और 6 नये मरीज सामने आने के बाद अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है. नये मरीजों में 4 मरीज डोंबिवली निवासी हैं, वहीं 2 मरीज कल्याण के रहने वाले हैं. डोंबिवली में एक शादी समारोह से संबंधित एक मरीज को कस्तूरबा अस्पताल से पूरी जांच के बाद डिस्चार्ज करने के बाद अब ठीक हुए मरीजों की संख्या 6 हो गई है.
कोरोना वायरस से पीड़ित पाए गए नए मरीजों में एक 30 वर्षीय पुरुष मरीज डोंबिवली पश्चिम निवासी कोरोना पीड़ित का निकटवर्ती है. दूसरी 30 वर्षीय महिला डोंबिवली पश्चिम निवासी जसलोक अस्पताल में नर्स है. वहीं 30 वर्षीय महिला डोंबिवली पूर्व निवासी कोरोना पीड़ित की निकटवर्ती है. चौथा 65 वर्षीय पुरुष डोंबिवली पश्चिम निवासी मधुमेह एवं उक्त रक्तचाप से भी पीड़ित है. पांचवा 55 वर्षीय महिला मरीज कल्याण पश्चिम की निवासी है और छठा 38 वर्षीय पुरुष मरीज कल्याण पश्चिम का रहने वाला है, जो कोरोना पीड़ित मरीज का निकटवर्ती रहिवासी है.
कोरोना पीड़ित मरीज मिलने वाले परिसर में कंटेंटमेंट प्लान के तहत कडोंमपा के 210 चिकित्सा पथकों के द्वारा 14 दिनों तक सर्वेक्षण किया जा रहा है. इसके साथ ही सभी मरीजों के निकटवर्ती रहिवासियों एवं उनके संपर्क में आने वाले नागरिकों का पता किया जा रहा है. चिकित्सा टीम द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण चालू होने से नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं है. सर्दी, बुखार, खांसी एवं गले में खरास व दर्द की शिकायत महसूस होने पर तुरंत मनपा अस्पताल में संपर्क करें औऱ मनपा के चिकित्सा विभाग का सहयोग करें और अधिक जानकारी के लिए कल्याण के रुक्मिणी बाईं अस्पताल 0251-2310700 एवं डोंबिवली के शास्त्रीनगर सामान्य अस्पताल में 0251-24810 73 एवं 0251-2595338 हेल्पलाईन पर संपर्क करें. ऐसा आह्वान मनपा प्रशासन द्वारा से नागरिकों से किया गया है.