Latest News

भिवंडी : कोरोना वायरस संक्रमण प्रादुर्भाव के बचाव हेतु सावधानी बरतते हुए मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टिकर के आदेश पर मनपा आरोग्य उपायुक्त वंदना गुल्वे ने तीन बत्ती स्थित थोक भाजी मार्केट को शहर से बाहर पोगांव स्थित मैदान पर शिफ्ट करा दिया है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस प्रादुर्भाव के मद्देनजर तीन बत्ती पर थोक भाजी मार्केट होने से सुबह 4 बजे से 10 बजे तक भारी भीड़ खुदरा सब्जी विक्रेताओं, दुकानदारों  की होती थी. नासिक सहित ग्रामीण भागों से आने वाली सब्जियां तीन बत्ती मार्केट में ही थोक विक्रेता भारी वाहनों से उतार कर खुदरा सब्जी दुकानदारों को बेचते थे. इससे संक्रमण का खतरा पैदा हो गया था. लॉक डाउन होने के बावजूद नागरिक सब्जी, मछली, मटन, चिकन खरीदने हेतु तीन बत्ती मार्केट जाते हुए दिखाई पड़ते थे.

मनपा आरोग्य उपायुक्त वंदना गुल्वे के अनुसार संक्रमण बचाव हेतु तीन बत्ती स्थित थोक सब्जी बाजार को जूना मुंबई आगरा मार्ग स्थित पोगांव ग्राउंड पर शिफ्ट किया गया है. तीन बत्ती स्थित खुदरा सब्जी मार्केट भी शाम 5 बजे तक ही चालू रखने का आदेश  सब्जी विक्रेताओं दिया गया है. सब्जी विक्रेता भी सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करें अन्यथा जमावबंदी आदेश का उल्लंघन करने वाले सब्जी विक्रेताओं पर कार्रवाई की जाएगी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement