नवीमुंबई : टेंपो से यूपी जा रहे 24 लोग धराए, चालक पर मामला
नवीमुंबई : मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में रहने वाले 24 मजदूर टेंपो से उत्तर प्रदेश स्थित अपने गांव में जा रहे थे, जिन्हें मुलुंड-एेरोली मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान रबाले पुलिस ने रोक कर हिरासत में लिया. इस मामले में पुलिस ने टेंपो के ड्राइवर के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कानून का उलंघन करने का मामला दर्ज किया है. रबाले पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टेंपो के ड्राइवर अजय कुमार पासवान के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कानून का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि पासवान रुपए के लालच में जोगेश्वरी के रहने वाले 24 मजदूरों को अपनी टेंपो में बैठा कर उन्हें उत्तर प्रदेश छोड़ने जा रहा था.
गौरतलब है कि कोरोना वायरस की रोकथाम करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की गई है. इस लॉकडाउन की वजह से बहुत से दिहाड़ी मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है, जिसके चलते बेरोजगारी से परेशान ऐसे मजदूर किसी न किसी साधन की तलाश करके अपने गांव जाने का प्रयास करते रहते हैं. मुंबई के जोगेश्वरी से टेंपो में सवार होकर निकले मजदूरों की भी यही कहानी है.