कल्याण : कल्याण पूर्व, विजय नगर स्थित चिरायु गैस एजेंसी लॉकडाउन में भी लगातार नागरिकों को अच्छी सर्विस देने में सफल रहा है. शुरू के दो दिन जिस तरह से लोगों की भीड़ लगी रही, उसे देखते हुए नागरिकों में घबराहट जरूर देखी गई थी, लेकिन दो दिनों के पश्चात एजेंसी ने सारे कामकाज को बड़े ही बेहरतीन तरीके से संभाल लिया.

गौरतलब है कि कल्याण पूर्व विजय नगर स्थित एचपी कंपनी की  चिरायु गैस एजेंसी काफी वर्षों से लगातार अपनी सेवा जनता को दे रही है. कोरोना महामारी के चलते इस एजेंसी में शुरुआत के दो दिन वर्कर काम पर नहीं आने की वजह से जनता में अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन जल्दी ही इस एजेंसी ने अपने कामकाज को एक जिम्मेदारी समझकर लोगों की सेवा में रफ्तार दोगुनी बढ़ाई, जिससे  नागरिकों में एक अच्छा संदेश जाने लगा और लोगों  की परेशानियों को दूर करते हुए फिर से चिरायु गैस एजेंसी ने  अपने ग्राहकों को बढ़िया तरीके से अपनी एजेंसी की तरफ से सर्विस दी.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement