Latest News

मुंबई : मुंबई में पिछले 2 दिनों से मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. यह मुंबईकरों के लिएअच्छी खबर है, लेकिन अब भी आधी मुंबई डेंजर जोन में है. 5 दिन से कोरोना मरीजों की संख्या 200 से ऊपर ही रही, लेकिन एक बार फिर यह संख्या 200 से नीचे आने लगी है. खासकर मुंबई के 8 हॉट स्पाट बन चुके वार्डों में कोरोना मरीजों की संख्या 100 के पार चली गई है. जी दक्षिण – 390, ई वार्ड-162, डी वार्ड- 135, जी उत्तर-123, के पश्चिम-106, एच पूर्व -105, एम पूर्व -103, के पूर्व 101, के अलावा एल वार्ड – 90, एस वार्ड -71, एफ उत्तर- 64, एम पश्चिम- 63, और पी उत्तर वार्ड में जिस तरह से मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जल्द ही यहां भी मरीजों की संख्या 100  पार हो सकती है. इन इलाकों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वालों को क्वारंटाइन किया गया है.

पूरी मुंबई को दिन-रात सेनेटाइज करने में लगे भायखला स्थित फायर ब्रिगेड के 2 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके संपर्क में आने वाले सभी अधिकारियों और परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन करके कोरोना की जांच की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.फायर ब्रिगेड के प्रमुख प्रभात रहांगदले ने बताया कि परिसर को सेनेटाइज किया जा रहा है. भायखला की 2 मंजिला रिहायशी इमारत को क्वारंटाइन किया गया है और सेनेटाइज में लगे दमकल के सभी कर्मियों को पीपीई किट उपलब्ध कराया गया है. 

जी दक्षिण वार्ड का वर्ली इलाका जहां से पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे चुन कर आए हैं यहां सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं. 390 पॉजिटिव मरीज हैं और 371 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. यहां अब राहत की बात यह है कि क्वारंटाइन किए गए लोगों में से 129 लोगों की रिपोर्ट दो बार निगेटिव आने के बाद घर जाने दिया गया है. सभी पोद्दार अस्पताल और विशाखा गेस्ट हाउस में क्वारंटाइन किए गए थे. हालांकि अभी ये लोग संदिग्ध हैं और होमक्वारंटाइन में ही रहेंगे. बुधवार को मुंबई में 117 नये मरीज मिले मुंबई में कुल मरीजों की संख्या 2073 हो गई है. मुंबई में 3 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई ,मृतकों में सभी महिलाएं है जिनकी उम्र 50 वर्ष से ऊपर है.  धारावी में 26 नये कोरोना संक्रमित मिलने से कुल मरीजों की संख्या 86 पहुंच गई है.  राज्य में 24 घंटे के भीतर 286 नये मरीज मिले हैं और 7 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 3202 हो गई है. 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement