कल्याण : बालाजी अस्पताल नें मनपा को दी 100 पीपीई किट
कल्याण : कल्याण पूर्व काटेमानेवाली नाका स्थित बालाजी अस्पताल के संचालक द्वय डॉ. मीनाक्षी उपाध्याय तथा संजय उपाध्याय ने कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका को अच्छे दर्जे की 100 पीपीई किट का सहयोग किया है. पीपीई किट डाक्टरों की कोरोना से सुरक्षा के लिए उपयोग किया जाने वाला एक ऐसा वस्त्र है जिससे पूरा शरीर ढका होता है तथा विषाणु से संक्रमित होने की संभावना नही रहती.
गौरतलब हो कि पिछले दिनों पूरा प्रशासन पीपीई किट की समस्या से जूझ रहा था जिसे ध्यान में रखते हुए तथा एक अनुभवी डॉक्टर होने के कारण डॉ. मीनाक्षी उपाध्याय तथा संजय उपाध्याय को यह समझते देरी नही लगी कि ऐसी विषम परिस्थिति में डॉक्टरों के लिए यह सुरक्षा किट कितनी महत्वपूर्ण है और उन्होंने इसे मनपा को देने का निश्चय करते हुए उच्च दर्जे की 100 किट मनपा के आरोग्य अधिकारी राजू लवांगरे तथा कम्युनिटी डेवलपमेंट अधिकारी प्रशांत गावनकर को सौंपा.
इसके साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को भी अस्पताल द्वारा 50 हजार रुपए की सहायता की गई यह संस्था डॉक्टरों के हित के लिए काम करती है. इस अवसर पर अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी राजेन्द्र सिंह (पप्पू), समाजसेवक बिजयेन्द्र प्रताप सिंह (बी. पी.सिंह ) तथा संदेश तरल भी उपस्थित रहे.