Latest News

मुंबई : लॉकडाउन में फंसे मजदूरों के लिए शनिवार का दिन राहत भरा रहा.मजदूरों को उनके गांव पहुंचाने के लिए शनिवार को मुंबई,ठाणे और पनवेल से पांच ट्रेनें रवाना की गईं. ध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार सीएसएमटी से दो ट्रेन रवाना की गई.डेढ़ महीने बाद प्रवासी यात्रियों को लेकर सीएसएमटी से पहली ट्रेन लखनऊ के लिए रवाना हुई,जबकि दूसरी ट्रेन यूपी के ही गोंडा के लिए छोड़ी गई. शनिवार को ही एलटीटी से भी एक और श्रमिक ट्रेन गोंडा के लिए छोड़ी गई. ठाणे से भी एक ट्रेन बरौनी के लिए छूटी.इसी तरह पनवेल स्टेशन से उड़ीसा के टिटलागढ़ के लिए एक ट्रेन रवाना हुई.

कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेड जोन घोषित मुंबई, ठाणे से ट्रेनें न छोड़े जाने का निर्णय लिया गया था. प्रवासी मजदूरों के भारी दबाव के चलते सरकार को निर्णय वापस लेना पड़ा.अब मुंबई के स्टेशनों से भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें छोड़ी जा रहीं हैं.शनिवार की शाम समाचार लिखे जाने तक 5 ट्रेनें यात्रियों को लेकर रवाना हो चुकीं थी. प्रत्येक ट्रेन में 1200 से ज्यादा प्रवासी सवार थे.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement