ठाणे : जिले में शनिवार को एक दिन में मिले 184 कोरोना मरीज
ठाणे : जिले में पिछले तीन दिनों में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है. जिसे रोक पाने में जिला प्रशासन लगभग विफल ही साबित होती नजर आ रही है. स्थिति यह है कि शनिवार को सर्वाधिक 184 कोरोना ग्रसित मरीज पाए हैं. जिसमें सबसे अधिक 65 मरीज जिले के नवी मनपा क्षेत्र में और 60 मरीज ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में मिले हैं. इनमें राज्य में सत्तासीन एक विधान परिषद सदस्य का समावेश है. वहीं जिले में कुक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा दो हजार के पार पहुँच गया हैं. जोकि चिंता का विषय बनता जा रहा हैं.
जिला प्रशासन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका तो कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. दिनों ब दिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती ही जा रही है. कम्युनिटी स्प्रेड के इस तीसरे चरण में ठाणे में चिंता का विषय बन गया है. शनिवार को 60 नए मरीज मिले हैं और अब तक कुल मरीजों की संख्या 671 हो गई है. जबकि नवी मुंबई में सर्वाधिक 65 नए मरीज पाए गए हैं. यहां पर कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 592 हो गया है.
इसी तरह कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका में कोरोना का कहर लगातार जारी है. शनिवार को मनपा क्षेत्र में कुल 25 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं, अब यहां पर कोरोना पीड़ितों की कुल संख्या तीन सौ के पार होते हुए 305 तक पहुंच गई है. वहीं अंबरनाथ नगर परिषद की सीमा में शनिवार को एक पुलिस कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से बाद अब कोरोना मरीजों को संख्या 13 हो गई है. शनिवार को जो एक नया पॉजिटिव पाया गया है, वह अंबरनाथ पुलिस का सिपाही है.
कुलगांव- बदलापुर नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को तीन नए मरीज पाए गए. इनमें 2 महिलाओं व 1 पुरुष का समावेश है. यहां पर कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या अब बढ़कर 51 हो गई. वहीं खबर लिखे जाने तक ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले भिवंडी महानगर पालिका, उल्हासनगर महानगर पालिका और ठाणे ग्रामीण का आंकड़ा नहीं आया था. लेकिन जिस प्रकार जिले में तेजी से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है यह जिले के नागरिकों और प्रशासन दोनों के लिए खतरनाक है.