Latest News

मुंबई : मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सोमवार को  विधान परिषद की सदस्यता की शपथ लेंगे. उद्धव समेत 8 अन्य निर्वाचित सदस्य भी शपथ लेंगे. सभी सदस्यों को विधान परिषद के सभापति दोपहर 1 बजे शपथ दिलाएंगे. कोरोना संकट की वजह से प्रत्येक सदस्य के साथ 5 से ज्यादा लोगों को आने की अनुमति नहीं दी गई है. 

पिछले साल 28 नवंबर को बिना किसी सदन का सदस्य रहते हुए उद्धव ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. ऐसे में 27 मई को 6 महीने पूरा होने से पहले उन्हें किसी भी सदन का सदस्य बनना बेहद जरुरी था. सीएम ठाकरे के साथ जो  अन्य 8 निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे, उनमें  शिवसेना की नीलम गोर्हे के अलावा महा बीजेपी के रंजीत सिंह मोहिते पाटिल, गोपीचंद पडालकर, प्रवीण दतके और रमेश कराड, राकां के शशिकांत शिंदे , अमोल मिटकरी और कांग्रेस के राजेश राठोड़ शामिल हैं.       


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement