मुंबई : निरुपम का ठाकरे सरकार पर हमला, बोले, कौन देगा कुर्बानी मंत्री या बाबू!
मुंबई : कोरोना संकट से जूझ रही महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार को अपने ही नेताओं की कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. बगावती तेवर के कांग्रेस नेता व पूर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम ने महाराष्ट्र में कोरोना से हो रही लगातार मौतों को लेकर ठाकरे सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि मुंबई में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. औसतन हर 1 घंटे में 2 लोगों की कोरोना से मौत हो रही है. आखिर इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा. मंत्री या सरकारी बाबू. निरुपम ने पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को भी उनके उस बयान को लेकर घेरा है , जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रवासी मजदूरों की समस्या से निपटने में केंद्र सरकार सफल नहीं रही है. निरुपम ने चव्हाण पर तंज कसते हुए कहा कि यह वहीं चव्हाण हैं , जिन्होंने शिवसेना के साथ सरकार बनाने का सुवर्ण विचार सबसे पहले पार्टी को दिया था.