मुंबई : कोरोना के मरीजों में तेजी से सुधार, 600 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी
मुंबई : वैश्विक महामारी घोषित कोरोना को लेकर लोगों में दहशत है. वायरस के संक्रमण को रोकने को लेकर पूरे देश में लगभग दो माह से लॉकडाउन है.अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.लेकिन कोरोना के मरीज ठीक होकर अपने घर भी पहुंच रहे हैं. कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है. रविवार को सर्वाधिक 600 कोरोना पीड़ितों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी.
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक राज्य में बहुत से मरीज एक सप्ताह के इलाज से ही ठीक हुए हैं.राज्य में अब तक 7,688 कोरोना मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं. कोरोना के सर्वाधिक मरीज मुंबई, पुणे, नाशिक, मालेगांव में हैं. टोपे ने बताया कि केंद्र सरकार ने एक सप्ताह पहले कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज करने को लेकर नियम में सुधार किया है.जिसके तहत अब किसी तरह का लक्षण नहीं होने पर 14 दिन की बजाय 10 दिन में ही छुट्टी दे दी जा रही है.इसकी वजह से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक पिछले रविवार यानी 10 मई को 399 मरीजों को अस्पताल से छोड़ा गया था.दूसरे दिन 587 एवं मंगलवार को 339 मरीज अस्पताल से अपने घर गये. इस तरह इस सप्ताह 3,700 कोरोना मरीज ठीक हुए जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गयी.