Latest News

ठाणे : पिछले 10 दिनों में जिले में कोरोना ने कहर मचा रखा हैं. मंगलवार को जिले में  249 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि 7 लोगों की मौत दर्ज की गई हैं. इस तरह जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4 हजार के पार कर गई है. वहीं अब तक करीब 131 लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी है. मंगलवार को नवी मुंबई और ठाणे मनपा की सीमा में अधिक मरीज मिले है. साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेदाहशा वृद्धि हो रही है. जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को ठाणे महानगर पालिका की सीमा में  84 नए कोरोना पॉजिटिव मिले है. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 1356 हो गई है. जबकि चार मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई और कुल मृतकों का आंकड़ा 54 हो गया है. वहीं नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र में मंगलवार को 57 नए कोरोना मरीज मिले है और कुल बाधितों की संख्या 1321 हो चुकी है. यहां पर दो मरीजो  की मौत हो गई और कुल मृतकों की संख्या 39 हो गई है. कल्याण डोंबिवली मनपा क्षेत्र ने 38 मरीज पाए गए और कुल मरीजों का आंकड़ा 568 हो गया है. एक की मौत हुई है और मृतकों के आंकड़ा 12 हो गया है. मीरा भाईंदर महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत 25 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल मरीजों की संख्या 376 हो गई है.  भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में मंगलवार को एक मरीज पाया गया है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 44 है. उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में 12 नए मरीजों के साथ कुल आंकड़ा 138 हो गया है.

इसी प्रकार बदलापुर नगर परिषद में 3 मरीज के साथ कुल संख्या 119 हो गई है. अंबरनाथ नहर परोषद में 10 नए मरीज पाए गए है और कुल संख्या 46 हो गई है. इसी तरह ठाणे ग्रामीण क्षेत्र में 19 नए मरीज मिले है और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 204 हो गया है और मंगलवार को एक मरीजी की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर चार लोगों की अब तक मौत हो चुकी हैं. इस प्रकार जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हजार 169 और मृतकों का आंकड़ा 131 तक जा पहुंचा है जोकि जिला प्रशासन और नागरिकों के लिए भी चिंता का विषय बनता जा रहा है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement