नवी मुंबई : 57 नए मरीज मिले,1321 हुई पॉजिटिव की संख्या
नवी मुंबई : मनपा के स्वास्थ विभाग को कोरोना के संदेहास्पद मरीजों की मंगलवार को जो रिपोर्ट मिली है. उसमें 57 नए लोग कोरोना पॉजिटिव बताए गए हैं. इन नए मरीजों के मिलने के बाद मनपा क्षेत्र में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या 1321 हो गई है. वहीं मंगलवार को इस बीमारी से 2 और लोगों की मौत हुई. जिसके बाद मृतकों की संख्या 39 हो गई है.
नवी मुंबई महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को जिन 57 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है. उसमें 25 महिलाओं व 32 पुरुषों का समावेश है. पॉजिटिव पाए जाने वालों में सबसे अधिक लोग तुर्भे विभाग के हैं. इस विभाग के 15 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि बेलापुर 3, नेरुल 12, वाशी 8, कोपरखैरने 5, घनसोली 8 व ऐरोली विभाग के 6 लोगों का समावेश इस रिपोर्ट में है.
मनपा के स्वास्थ विभाग को मंगलवार को करोना निगेटिव पाए जाने वालों की जो रिपोर्ट मिली है. उसमें उन 27 लोगों का समावेश है जो पहले पॉजिटिव पाए गए थे. इन 27 लोगों के कोरोना से मुक्त होने के बाद अब इस बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 510 हो गई है. मंगलवार को करोना पॉजिटिव से निगेटिव 27 लोगों में 14 महिलाओं व 13 पुरुषों का समावेश है .इन सभी को उनके घर भेज दिया गया है.