कांदिवली : तैयार हुआ 60 बेड का कोविड सेंटर
मुंबई : वैश्विक महामारी कोविड-19 (कोरोना) के चलते मुंबई में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही मरीजों के लिए बेड की मांग भी बढ़ती जा रही है. इसको देखते हुए उत्तर मुंबई के भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी की पहल पर 60 बेड वाले कोविड सेंटर का निर्माण किया गया है. कांदीवली पश्चिम के महावीर नगर, मुंबई क्रिकेट असोसिएशन के पीछे स्थित जैन समाज के पावनधाम इमारत में कोविड सेंटर बनाया गया है. जैन समाज के लोगों ने सांसद शेट्टी के साथ हुई बैठक में इमारत को मानव सेवा में देने के लिए निर्णय लिया.
जैन समाज के राष्ट्रीय संत परम गुरुदेव पूज्य नम्रमुनि महाराज की प्रेरणा से बनाये गए इस 6 मंजिली इमारत में जैन मंदिर, उपाश्रय के साथ कई हाल हैं जिनका उपयोग सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधियों के लिए किया जाता है. लेकिन सांसद शेट्टी की अपील पर इमारत को कोविड 19 के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई के लिए मानवीय आधार पर दिया गया है. इसका उपयोग कोरोना पीड़ितों के लिए किया जाएगा. सांसद शेट्टी ने कहा कि जैन समाज ने इस प्राकृतिक आपदा में मानव जीवन की रक्षा के लिए जो सहयोग दिया है वह सराहनीय है. वैसे भी जैन दर्शन अहिंसा परमो धर्म: के साथ जीवदया का संदेश देता है. आज यह साबित भी हो गया है. इस अवसर पर पावनधाम के सभी ट्रस्टियों के साथ डॉक्टरों की टीम भी मौजूद थी.