Latest News

मुंबई :  मुंबई में कोरोना कंट्रोल करने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिए बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने मुंबई के सभी 24 वार्डों के लिए अलग से वार्ड वार रुम बनाने का निर्णय लिया है. यह वार्ड वार रुम सोमवार से कार्यरत हो जाएगा. अस्पतालों में बेड और एंबुलेंस नहीं मिलने की शिकायत का तुरंत निराकरण किया जाएगा.  मनपा मुख्यालय स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष को विभाजित कर वार्डों के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. प्रत्येक वार्ड के लिए 30 फोन लाइन होगी जो 1916 पर फोन करने के बाद संबंधित वार्ड आपरेटर के पास ट्रांसफर हो जाएंगी. यह वार रुम 24 घंटे कार्यरत रहेगा. फोन पर काल के बाद बीएमसी, राज्य सरकार, प्राइवेट अथवा जंबो सुविधा केंद्र में  सामान्य बेड, ऑक्सिजन बेड, आयसीयू बेड, वेंटिलेटर सहित आयसीयू बेड कहां उपलब्ध है इसकी जानकारी स्वास्थ्य सेविका के माध्यम से मरीज को मिलेगी. इसमें 33 प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल किया गया है. प्रत्येक वार्ड वार रुम के लिए  8 साधारण एंबुलेंस और दो 108 एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है जिसके माध्यम से आवश्यकतानुसार मरीजों को अस्पताल अथवा क्वारंटाइन सेंटर ले जाया जाएगा. सभी वार रुम 3 शिफ्ट में कार्यरत रहेंगे जिसमें 2 डाँक्टर, 4 शिक्षक और सहायक  के तौर पर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी तैनात रहेंगे. 

मुंबई में रविवार को कोरोना के 1420 नये मरीज मिले हैं. 61 मरीजों की मौत के साथ मुंबई में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1638 हो गई है, जबकि कोरोना मरीजों की कुल संख्या 48,774 पर पहुंच गई है. अब तक मुंबई में 21,190 मरीज स्वस्थ्य  होकर अपने घर जा चुके हैं. मुंबई में 30 मई तक कोरोना से होने वाली मृत्यु दर 3.2 थी, लेकिन जून के पहले सप्ताह से कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़ने से मृत्यु दर बढ़ कर 3.9 हो गई है. मृत्यु दर बढ़ने के बावजूद कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ कर 43.44 प्रतिशत हो गया है. बीएमसी ने निर्णय लिया है कि अब मरीजों को स्वाब टेस्ट देने के लिए अस्पताल में नहीं जाना पड़ेगा. मरीज को घर में ही क्वारंटाइन किया जाएगा. सिम्टम्स के आधार पर उनका स्वाब टेस्ट घर से लिया जाएगा. बीएमसी अधिकारी और डाँक्टर स्वाब टेस्ट जमा कर जांच के लिए लैब में भेजेंगे. पहला टेस्ट 5 दिन में और दूसरा टेस्ट 10 दिन में लिया जाएगा. डाँक्टर मरीज को जो दवा लेने की सलाह देंगे मरीज को घर पर लेते रहना होगा. मरीज की स्थिति के आंकलन के आधार पर अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. सोमवार से मुंबई में एक नई शुरुआत होने जा रही है.  लॉकडाउन नियमों को शिथिल किया गया है. लोग काम के लिए बाहर निकलेंगे इसलिए कोरोना को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें. बसों में सफर करते समय हैंड सेनेटाइजर का उपयोग करें और मास्क जरुर पहनें. बेस्ट कंडक्टर भी किराया लेते समय  चश्मा, मास्क लगा  बचाव के उपाय करें. – किशोरी पेडणेकर,  महापौर, मुंबई


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement