मुंबई : 6 हजार 671 कैदी पेरोल पर जेल से रिहा
मुंबई : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. पुलिसकर्मियों के साथ जेल बंद कैदी भी कोरोना से ग्रस्त हो रहे हैं. जेल बंद कैदी के बढ़े पैमाने पर कोरोना की चपेट में आने के खतरे को देखते हुए राज्य के विभिन्न जेलों से 6 हजार 671 कैदियों को पेरोल पर जेल से रिहा किया गया है. गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि जेलों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए राज्य के विभिन्न जेलों से 6 हजार 671 कैदियों को पेरोल पर जेल से रिहा किया गया है. जल्द ही 11000 कैदी और विभिन्न जेल से रिहा होंगे. मुंबई के क्षमता से अधिक कैदियों से भरे आर्थर रोड जेल में 185 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे.
जेलों में कोरोना महामारी फैलने से रोकने के लिए सरकार ने राज्य के जेलों में बंद 17 हजार कैदियों को पेरोल पर जेल से छोड़ने का निर्णय लिया था. राज्य के 60 जेलों में बंद 38 हजार कैदियों में से अंडर ट्रायल 5000, सात साल की सजा वाले 3000 और सात साल से अधिक सजा वाले 9000 कैदियों को पेरोल पर जेल से छोड़ा जाएगा. जिन कैदियों को पेरोल पर छोड़ा जा रहा है, इसमें रेप, बैंक, आर्थिक फ्राॅड, मकोका, टाडा और एमपीआरडी जैसे गंभीर मामले के कैदी शामिल नहीं हैं.