मुंबई : छगन भुजबल की नाराजगी के बाद संयुक्त सचिव का तबादला!
मुंबई : मंत्री को अंधेरे में रख कर कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव पेश करना सचिव को भारी पड़ा है. खाद्य एवं नागरी आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल की नाराजगी के बाद विभाग के संयुक्त सचिव सतीश सुपे का तबादला वित्त विभाग में कर दिया गया है. दो दिन पहले मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्री की जानकारी के बगैर प्रस्ताव पेश किए जाने का मामला तूल पकड़ लिया था. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में ही कांग्रेस एवं राकां के मंत्रियों ने मुख्य सचिव अजोय मेहता को सुनाया था.बाद में इसको लेकर खुद मुख्यमंत्री को सफाई देनी पड़ी थी.
खाद्य व नागरी आपूर्ति विभाग में पिछले 7 सालों से संयुक्त सचिव के पद पर काम कर रहे सतीश सुपे को विभाग की पूरी जानकारी थी और वे कथित रूप से अपनी मनमानी कर रहे थे. बताया गया कि सुपे पिछले 2 माह से मंत्री को अंधेरे में रख कर परस्पर निर्णय ले रहे थे. दो दिन पहले वरिष्ठ मंत्री को विश्वास में लिये बगैर ही प्रस्ताव मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल की बैठक में पेश किया था.