ठाणे : अनलॉक के बाद जिले में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या
ठाणे : जिले में अनलॉक के पहले चरण में अब जहां बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा चलने शुरू हो गये हैं और दुकानें भी कई जगहों पर सम और विषम तारीख के अनुसार शुरू हो चुकी हैं तो वहीं जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. जोकि गंभीर होता नजर आ रहा है. गुरुवार को अब तक का सभी रिकार्ड टूट गये और जिले 24 घंटे के भीतर सर्वाधिक 777 नए मरीज मिले. जिले में एक दिन में सर्वाधिक 32 लोगों की इस बीमारी से जान गवानी पड़ी है. ऐसे में अनलॉक के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिले में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 13 हजार 715 हो गई है. वहीं अब तक करीब 468 से अधिक लोगों की मौत इस वैश्विक बीमारी से हो चुकी है.
नवी मुंबई मनपा की सीमा में गुरुवार को सबसे अधिक 195 मरीज मिले हैं. साथ ही जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेदाहशा वृद्धि हो रही है. साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा हैं. जिसे लेकर अब जिला स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें नजर आ रही हैं. जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार ठाणे महानगर पालिका क्षेत्र में 170 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां पर कुल बाधितों की संख्या 4655 हो गई है. आठ लोगों की मौत के साथ अब तक कुल 145 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं नवी मुंबई महानगर पालिका क्षेत्र में 195 नए कोरोना मरीज मिले हैं और यहां पर कुल बाधितों की संख्या 3414 के करीब पहुंच गई है. 6 लोगों की मौत के साथ कुल आंकड़ा सौ पार करते हुए 107 तक जा पहुंचा है.