Latest News

मुंबई : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की तरफ से महाराष्ट्र सरकार को लेकर की गई टिप्पणी पर विवाद अभी थमा नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राकां सुप्रीमो शरद पवार पर पलटवार करते हुए कहा है कि सर्कस में पहले जानवर रहते थे, लेकिन अब केवल जोकर ही रहते हैं. यह बात रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भली भांति मालूम है इसलिए उन्होंने महाराष्ट्र की विद्यमान सरकार को सर्कस कहा था.

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 2 दिन के कोंकण दौरे पर हैं. गुरुवार को रायगढ़ जिले में तूफान प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के दौरान फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत की. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की टिप्पणी पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता शरद पवार ने कहा था कि हमारी सर्कस में जानवर तो हैं, लेकिन जोकर की कमी है. इसी बात को लेकर पूछे गए सवाल के उत्तर में फडणवीस ने कहा कि पवार का आजकल सर्कस सें टच नहीं रहा. उन्हें शायद यह जानकारी नहीं है कि पिछले 15-20 साल से सर्कस में जानवर  नहीं रहते हैं. अब सर्कस जोकर के भरोसे ही चलता है.

 शरद पवार ने यह भी कहा था कि फडणवीस कोकण दौरे पर जायेंगे तो उन्हें समुद्र के बारे में जानकारी मिलेगी. इस पर तंज कसते हुए फडणवीस बोले, मैं बारामती भी गया था, लेकिन वहां हमने समुद्र नहीं देखा. अब बीसीसीआई का अध्यक्ष चुने जाने के लिए सुनील गावस्कर या सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट सिखाने की तो कोई जरूरत नहीं होगी. शरद पवार मेरे पिता समान हैं, आज मेरे पिता होते, तो उन्हीं के उम्र के होते. तो हर पिता को लगता है की, अपने बेटे को जानकारी थोड़ी कम ही है. हां, अगर मेरे कंधे पर बंदूक रख वे बांद्रा के सिनिअर और बारातमी के जूनियर को बोलना चाहते हैं, तो अलग बात है.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement