एक दिन में रिकॉर्ड 21 हजार 468 संक्रमित बढ़े, जायडस कैडिला को वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी; देश में अब 6.26 लाख केस
नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 26 हजार 689 हो गई है। covid19india.org के मुताबिक, गुरुवार को एक दिन में 21 हजार 468 नए मरीज बढ़ गए। यह आंकड़ा एक दिन में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा 19 हजार 999 मरीज ठीक भी हुए। दूसरी ओर, कोरोना की वैक्सीन तैयार करने के लिए भी कोशिशें तेज हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, जायडस कैडिला कंपनी को वैक्सीन के पहले और दूसरे फेज के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी गई है। यह फैसला एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश पर लिया गया।
वहीं, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टरों के प्रिस्केप्शन पर भी कोरोना की जांच हो सकेगी। अभी तक केवल सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों के कहने पर ही जांच होती थी।