गोरखपुर से बंगलूरू व मुंबई रूट पर चलेंगी दो निजी ट्रेनें
देश की पहली निजी ट्रेन तेजस को चलाने के बाद अब रेलवे ने देश भर में निजी ट्रेनों को चलाने के लिए रूटवार निजी कंपनियों को आमंत्रित किया है। गोरखपुर से बंगलूरू और मुंबई रूट पर भी ट्रेन चलाने की योजना है। दो ट्रेनों को चलाने के लिए निजी कंपनियों से आवेदन मांगे गए हैं।
देशभर में अभी रेलवे ने 109 रूट चिह्नित किए हैं, जिस पर निजी ट्रेनों को चलाने की योजना है। इसके लिए देश भर में 12 कलस्टर बनाए गए हैं। रेलवे द्वारा जारी किए गए रूट शेड्यूल चार्ट के मुताबिक गोरखपुर जंक्शन से बंगलूरू रूट के लिए पटना कलस्टर और गोरखपुर से मुंबई रूट के लिए प्रयागराज कलस्टर से ट्रेन चलाने के लिए निजी संचालकों को आमंत्रित किया गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे में प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, फैजाबाद से भी निजी ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा कई ट्रेनें ऐसी चलाई जाएंगी जो एनईआर होकर जाएंगी। इसके लिए भी रूट निर्धारित किया गया है।