Latest News

विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला और अमेरिका के राजनीतिक मामलों के उप विदेशमंत्री डेविड हेल ने मंगलवार को एक ऑनलाइन बैठक के दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने स्वतंत्र, खुले, शांतिपूर्ण और समृद्ध हिंद-प्रशांत की दिशा में काम करने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराया।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 महामारी के संदर्भ में दोनों पक्षों ने दवाओं और टीकों के विकास समेत द्विपक्षीय स्वास्थ्य साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई। उसने कहा, 'उन्होंने छात्रों और पेशेवरों के लिए वीजा सुविधा समेत परस्पर लाभकारी व्यापार और लोगों से लोगों के संबंधों को और बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।'

यह बातचीत भारत-अमेरिका विदेश कार्यालय परामर्श के तहत हुईं। यह तत्काल पता नहीं चल सका कि इस बातचीत में भारत चीन सीमा पर तनाव को लेकर चर्चा हुई या नहीं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'उन्होंने भारत-अमेरिका समग्र वैश्विक रणनीतिक साझेदारी के तहत राजनीतिक, आर्थिक, वाणिज्यिक, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग समेत विभिन्न मामलों की समीक्षा की।'


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement