एम्स में नौकरी का जालसाज ने निकाला फर्जी भर्ती विज्ञापन, ऐसे हुआ खुलासा
पूर्वी यूपी के बेरोजगारों को एम्स के नाम पर ठगने के लिए जालसाजों ने भर्ती का फर्जी विज्ञापन निकाल दिया है। जानकारी होने पर एम्स प्रशासन ने इसकी सूचना डीएम और एसएसपी को दे दी है।
एम्स गोरखपुर में स्टोर कीपर और सीनियर स्टोर कीपर के 26 पदों के लिए जालसाजों ने फर्जी आवेदन निकाल दिए। यह आवेदन ऑनलाइन जारी किए गए है। महज 10 दिन पहले इसे गवर्नमेंट जॉब्स नाम की एक वेबसाइट पर पोस्ट किया गया। इसमें स्टोर कीपर के 20 पद और सीनियर स्टोर कीपर के 6 पद पर आवेदन मांगा गया था।
फरवरी में खत्म हो गई आवेदन की मियाद
इसमें आवेदन की अंतिम तिथि तीन फरवरी लिखी हुई है। आवेदन को भरने का लिंक एम्स पटना का दिया हुआ है। आवेदन में चयन साक्षात्कार से होना लिखा है। मजेदार बात यह है कि एम्स में ऐसा कोई आवेदन कभी भी जारी ही नहीं हुआ है।
एम्स प्रशासन ने किया खंडन
एम्स प्रशासन ने ऐसा किसी भी आवेदन को जारी करने से इनकार किया है। एम्स के मीडिया कोआर्डिनेशन टीम के प्रभारी प्रो. हरिशंकर जोशी ने बताया कि यह आवेदन पूरी तरफ फर्जी है। भ्रामक है। इसका एम्स से कोई संबंध नहीं है। बेरोजगार इसके झांसे में न आए। एम्स कभी भी इस प्रकार से आवेदन जारी नहीं करता। एम्स प्रशासन अगर आवेदन जारी करता है तो उसे अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://aiimsgorakhpur.edu.in पर भी जारी करता है। यह पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है।
डीएम और एसएसपी को भेजी सूचना
एम्स प्रशासन को फर्जी आवेदन जारी होने की सूचना मीडिया के जरिए मिली। इसके बाद एम्स प्रशासन हरकत में आ गया। एम्स प्रशासन ने पूरे मामले की जानकारी जिले के डीएम और एसएसपी को भी दी है।