मुंबई : मेडिकल छात्रों के इंटर्नशिप मामले में सरकार अडिग
मुंबई : राज्य के अंतिम वर्ष के मेडिकल छात्रों की परीक्षा के तहत कोरोना संकट कम होने के बाद इंटर्नशिप की घोषणा की जाएगी. चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने कहा कि हम चाहते हैं कि छात्रों का किसी तरह का नुकसान ना हो. उन्होंने कहा कि इंटर्नशिप के संबंध में राज्य सरकार द्वारा तय की गई तिथि को केंद्रीय परिषद ने खारिज कर दिया है.
अमित देशमुख ने कहा कि राज्य के अंतिम वर्ष में चिकित्सा शिक्षा वाले छात्रों के हित में राज्य सरकार ने पाठ्यक्रम के अंत में इंटर्नशिप शुरू करने और परीक्षा के बाद आयोजित करने का निर्णय लिया था, लेकिन केंद्रीय परिषद ने निर्णय को खारिज कर दिया. राज्य सरकार अपने रवैए पर अडिग रहेगी. अमित देशमुख ने कहा कि हम मेडिकल छात्रों और उनके अभिभावकों की मानसिकता को समझते हैं, इसलिए 31 जुलाई को न्यायालय में अंतिम सुनवाई के बाद छात्रों के हित में अगला फैसला लिया जाएगा.