चमचागीरी पर नेहा धूपिया ने सुचित्रा कृष्णमूर्ति को दिया जोरदार जवाब
हाल में ऐक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने नेहा धूपिया पर सीधे हमला बोलते हुए उन्हें करण जौहर की चमचागीरी करने वाला बता दिया था। दरअसल बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से लगातार फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिजम और इनसाइडर-आउटसाइडर की बहस चल रही है। इसी बीच सुचित्रा ने कहा कि नेपोटिजम से ज्यादा खतरा बॉलिवुड में चमचागीरी करने वालों से है।
अब सुचित्रा के इस कटाक्ष पर नेहा धूपिया का भी जवाब आ गया है। नेहा ट्विटर पर सुचित्रा कृष्णमूर्ति को जवाब देते हुए कहा, डियर मैम, शायद मेरे द्वारा पढ़ा गया यह सबसे ज्यादा अपमानजनक ट्वीट है। मेरा विश्वास कीजिए मैंने बहुत पढ़ा है- जिसका इस्तेमाल सालों की दोस्ती को खत्म करने लिए किया गया। आप जितना बोलती हैं उसके मुकाबले आपको कुछ भी जानकारी नहीं है और आपके पास बहुत खाली वक्त है। मुझे गर्व है कि मैं सेल्फ मेड हूं... एक बेटी, पत्नी और मां होने पर मुझे गर्व है... और जो महिला इस बात को समझती है उसके लिए बेहद सम्मान है।
सुचित्रा ने अपने ट्वीट में नेहा धूपिया पर भी तीखा कटाक्ष करते हुए लिखा था, बॉलिवुड में नेपोटिजम ही नहीं बल्कि चमचागीरी के खिलाफ भी जोरदार आवाज उठाई जानी चाहिए। मेरे कहने का मतलब है कि आखिर अचानक नेहा धूपिया को सारे टॉक शोज कैसे मिल गए सिवाय इसके कि वह करण जौहर की नई खास दोस्त हैं और 2002 में फेमिना मिस इंडिया रह चुकी हैं। बॉलिवुड में न तो उनके कोई रिश्तेदार हैं और न ही वह स्टार किड हैं।'