कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका में कोरोना मरीज 27 हजार के पार
कल्याण : कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या 27 हजार का आंकड़ा पार कर गई है, बुधवार को संख्या में फिर तेजी आई 494 नए कोरोना मरीज पाए जाने के बाद जहां कुल मरीजों की संख्या 27422 तक पहुंच गई है, वहीं बुधवार को और 9 लोगों की मौत होने के बाद अबतक कुल मृतकों की संख्या 582 हो गई है.
पिछले 24 घण्टों में 311 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. कल्याण डोंबिवली में अबतक मिले कुल 27422 कोरोना मरीजों में से 23542 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो गए हैं औऱ 582 लोगों की मौत हो चुकी है और अन्य 3298 एक्टिव कोरोना मरीजों का अभी भी विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा हैं.
बुधवार को मिले 494 नए मरीजों में कल्याण पूर्व से 79 मरीज, कल्याण पश्चिम से145 मरीज, डोंबिवली पूर्व से-131 मरीज, डोंबिवली पश्चिम से 101 मरीज, मांडा टिटवाला से-24 मरीज और मोहना से-12 और पिसवली से 2 मरीजों का समावेश हैं, ऐसी जानकारी कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई है.