ठाणे : जिले में 1172 नए मरीज, 37 की मौत
ठाणे : ठाणे जिले में बुधवार की तरह ही गुरुवार को भी कोरोना से संक्रमितों की संख्या में वृद्धि जारी है. गुरुवार को जिले में 24 घंटे के भीतर एक हजार 172 नए मरीज पाए गए हैं. जबकि 37 मरीजों की इलाज के दौरान मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख 18 हजार 911 और मृतकों की संख्या तीन हजार 423 हो गई है. जिला प्रशासन द्वारा मिले आंकड़े के अनुसार ठाणे जिले में गुरुवार को नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में सर्वाधिक 371 नए मरीजों के साथ 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहां पर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हजार 585 और मृतकों की संख्या 564 तक जा पहुंची है.
जबकि दूसरे क्रमांक पर कल्याण डोंबिवली महानगर पालिका है. जहां पर 272 नए मरीजों के साथ सर्वाधिक 10 मरीजों की मौत 24 घंटे में दर्ज की गई है. इस तरह केडीएमसी में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 हजार 684 और मृतकों की संख्या 592 हो गई है. ठाणे महानगर पालिका की सिमा में गुरुवार को 170 पॉजिटिव मरीज पाए गए है और 6 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहाँ पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 25 हजार 76 और मृतकों की संख्या 813 तक पहुंची है.
मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र के अंतर्गत 176 नए मरीजों के साथ 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इस प्रकार यहाँ पर कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 हजार 50 और मृत मरीजों की संख्या 416 हो चुकी गई है. भिवंडी महानगर पालिका क्षेत्र में 15 नए मरीज और एक मरीज की मौत गुरुवार को दर्ज की गई. यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 4 हजार 125 और मृत मरीजों की संख्या 283 हो गई है. उल्हास नगर महानगर पालिका क्षेत्र में 19 नए मरीज और एक की मौत दर्ज हुई है. यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 7 हजार 668 और मृतकों की संख्या 220 हो गई है.
इसी तरह अंबरनाथ नगर पालिका क्षेत्र में 44 नए कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए है. एक मरीजों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 181 हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 4 हजार 810 तक पहुंच चुकी है. बदलापुर नगर पालिका क्षेत्र में 37 नए मरीज पाए गए है और दो मरीजों की मौत गुरुवार को दर्ज की गई है. यहाँ पर अब कोरोना से कुल 3 हजार 952 लोग पॉजिटिव पाए जा चुके है. जिनमें से 69 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. ठाणे ग्रामीण की सिमा में 68 नए कोरोना मरीज पाए गए है और 2 लोगों की मौत दर्ज की गई है. यहां पर कुल संक्रमितों की संख्या 8 हजार 961 और मृतकों की संख्या 285 हो गई है.