नालासोपारा : अपराध शाखा के हत्थे चढ़ा चोर
नालासोपारा: बंद घरों का ताला तोड़कर चोरी करने वाले चोर को स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप और 6 मोबाइल फोन बरामद किया है. पुलिस के अनुसार क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं. चोरों की गिरफ्तारी के लिए पालघर पुलिस अधीक्षक दत्तात्रेय शिंदे, वसई के अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर और उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अमोल मांडवे के निर्देश पर स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक एस. पाटिल के नेतृत्व में गठित टीम गठित की गई.
जिनके द्वारा नालासोपारा पूर्व के संतोष भुवन के राशिद कम्पाउन्ड स्थित एकता नगर चॉल निवासी अभिषेक हीरालाल वर्मा (19) को हिरासत में लिया गया. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने तुलींज क्षेत्र में 4 चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के लैपटॉप और 6 मोबाइल फोन बरामद किया है.