Latest News

वर्धा: सेवाग्राम मार्ग पर स्थित लक्ष्मी किराना दुकान में सोमवार को तड़के  आग लगी.आग में दुकान की सामग्री जलकर खाक हुई.जानकारी के पद्माकर राउत की सेवाग्राम मार्ग पर स्थित सामाजिक भवन के चौराहे के पास लक्ष्मी किराना दुकान है. शॉर्टसर्किट के कारण दुकान को करीब 3 बजे के दरमियान आग लगी.दुकान से सटे घर मे मालिक का निवास होने के कारण उन्हें जल्दी ही घटना की जानकारी मिली.

तुरंत नगर परिषद के दमकल विभाग को फोन लगाया गया.किन्तु किसी ने फोन नही उठाया. जिससे मालिक व नागरिक नगर परिषद में पहुंचे. ततपश्चात सुबह 4.30 बजे दमकल विभाग पहुंचा. किन्तु शटर अंदर से बन्द होने के कारण आग पर काबू पाना कठिन था.परिणामस्वरूप जीसीबी को लाकर शटर तोड़ा गया.तब जाकर दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया.आग मैं दुकान की सामग्री जलकर खाक हो गईं.


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement