नेरुल में रहने वाली एक 14 साल की नाबालिक लड़की से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
नवी मुंबई : नेरुल में रहने वाली एक 14 साल की नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में नेरुल पुलिस ने एक दंपत्ति के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद इस घृणित काम में अपने पति का साथ देने वाली महिला के पति को गिरफ्तार किया है. जिसे कोर्ट ने पुलिस की हिरासत में रखने का आदेश दिया है.
नेरुल पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने के मामले में अब्बास शेख (25) नामक विवाहित व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जो नेरुल गांव में अपनी पत्नी और 6 साल के बेटे के साथ रहता है. पीड़ित लड़की अब्बास पड़ोस में झोपड़पट्टी में अपने माता पिता के साथ रहती है. पीड़ित लड़की अब्बास के घर में उसके 6 साल के बेटे को की देखभाल करने का काम कर रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार फरवरी- 2020 में अब्बास व उसकी पत्नी पाली शेख पीड़ित लड़की के माता-पिता से मिलकर अपने बेटे की देखभाल करने के लिए बात की थी. जिसके बाद पीड़ित लड़की अब्बास के घर में आकर उसके 6 साल के बेटे की देखभाल करने का काम कर रही थी. इसी दौरान अब्बास ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया.
बताया जा रहा है कि दुष्कर्म की शिकार बनी पीड़ित लड़की गर्भवती हो गई थी. जिसकी जानकारी होने पर अब्बास की पत्नी पाली शेख ने पीड़ित लड़की का गर्भपात कराने के लिए डॉक्टर से दवाई दिलाई थी. पेट में दर्द बढ़ने के बाद पीड़ित लड़की ने अपने माता-पिता को अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी. जिसके बाद अब पीड़ित लड़की के परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई है. जिसके आधार पर पुलिस ने अब्बास शेख को गिरफ्तार किया है.