Latest News

नासिक : महाराष्ट्र एटीएस की नासिक यूनिट ने एक जासूस को गिरफ्तार किया है। जो पाकिस्तान को भारतीय फाइटर प्लेन और उनके मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की जानकारी मुहैया करवाता था। एटीएस ने नासिक स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में बनाए जाने वाले फाइटर प्लेन की जानकारी पाकिस्तान तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को अपनी हिरासत में लिया है। एटीएस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, वह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में ही काम करने वाला एक कर्मचारी है। एटीएस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था।

आरोपी ने यह भी बताया कि वह काफी दिनों से भारतीय फाइटर प्लेन और संवेदनशील जानकारियों के साथ-साथ हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की जानकारी आईएसआई को पहुंचाता रहा है। आपको बता दें कि नासिक के ओझर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की शाखा है। 

महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोध दस्ते ने आरोपी के खिलाफ ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट की धारा-3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी के पास से एटीएस को तीन मोबाइल फोन और 5 सिम कार्ड मिले हैं। इसके अलावा दो मेमोरी कार्ड भी जब्त किए गए हैं। ये सभी सामान फरेंसिक जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। एटीएस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने आरोपी को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। इस सीक्रेट आपरेशन को महाराष्ट्र एटीएस के प्रमुख देवेन भारती के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement