Latest News

मुंबई : शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर कोरोना वैक्सीन के नाम पर भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले कहा जाता था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। अब ये नई घोषणा है कि तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे।

बीजेपी ने बिहार में सरकार बनने पर सभी को मुफ्त वैक्सीन देने का वादा किया है। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर संजय राउत ने कहा, 'जहां बीजेपी की सरकारें नहीं हैं क्या वहां वैक्सीन नहीं मिलेगी? इस बात को देश के पीएम मोदी के साथ ही जे. पी. नड्डा और डॉक्टर हर्षवर्धन को स्पष्ट करना चाहिए।'

शिवसेना के नेता ने कहा, स्कूल में बचपन में पढ़ाया जाता था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। अब ये नई घोषणा है कि तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे। इस प्रकार से देश में कोई राजनीतिक दल भेदभाव करेगा। पहले देश को जात-धर्म के नाम पर बांटा गया और अब वैक्सीन के नाम पर बांटा जाएगा।

राउत ने कहा, मैं पीएम मोदी की स्पीच सुन रहा था। उसमें कहा कि जल्द ही कोरोना का टीका आएगा और यह घर-घर मिले, इसकी व्यवस्था बनाई जाएगी। हो सकता है कि कोई नई योजना बनी हो कि जहां बीजेपी की सरकार है, वहीं वैक्सीन मिलेगी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement