मुंबई की लाइफ लाइन को आम जनता के लिए लोकल सेवा महिने के आखिरी में ही
मुंबई : चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन के नियमों को शिथिल किया जा रहा है. मुंबई की लोकल सेवा में भी धीरे-धीरे सरकारी कर्मचारियों को सफर करने की अनुमति दी जा रही है. इस महीने कोरोना मरीजों की संख्या में भी कमी आई है. दीवाली बाद मरीजों की संख्या बढ़ने को लेकर आशंका जताई जा रही है. 15 दिन मरीजों की वृद्धि का अध्ययन करने के बाद मुंबई की लाइफ लाइन को आम जनता के लिए शुरु करने का निर्णय राज्य सरकार ले सकती है. यह जानकारी बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी ने दी है. मुंबईकरों की बेसब्री बढ़ती जा रहीमुंबई में आम जनता के लिए लोकल कब शुरु होगी इसको लेकर लेकर मुंबईकरों की बेसब्री बढ़ती जा रही है. बीएमसी ने कुछ शर्तों के साथ लोकल शुरु करने के संकेत दिए हैं. बीएमसी रोजना मिल रहे कोरोना मरीजों की संख्या पर बारीक नजर रख रही है. कोरोना मरीजों की संख्या के आधार पर ही बीएमसी लोकल शुरू करने की अनुमति दे सकती है. लेकिन आगामी 15 दिनों तक कोरोना मरीजों की संख्या नियंत्रण में रही उसके बाद ही लोकल में आम जनता को यात्रा की अनुमति मिल सकती है. तो राज्य सरकार लोकल शुरू करने के संदर्भ में निर्णय ले सकती हैकाकानी ने बताया कि कोरोना वायरस का 14 दिन का सायकल होता है इसलिए यह पीरियड बहुत महत्वपूर्ण रहेगा. इस दौरान कोरोना मरीजों में वृद्धि नहीं होती है तो राज्य सरकार लोकल शुरू करने के संदर्भ में निर्णय ले सकती है. 30 अक्टूबर को राज्य सरकार ने रेलवे के दोनों जनरल मैनेजर को पत्र लिखा था. पत्र में आम लोगों के सफर के लिए 3 समयावली तय की गई थी. ऐसा माना जा रहा है कि कोरोना के बारे में बीएमसी के अपडेट के बाद ही राज्य सरकार निर्णय लेगी.