दिल्ली : दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसको पत्थरों से कुचल-कुचल कर बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया गया. हालांकि अभी तक उस शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन उसके एक हाथ पर अरविंद नाम गुदा हुआ है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. अभी तक कातिल का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है.
हत्या की यह वारदात गुरुग्राम के सेक्टर 29 थाना क्षेत्र की है. जहां मंगलवार की दोपहर एक राहगीर ने पुलिस को एक स्थान पर शव पड़े होने की सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और खून से सनी लाश को बरामद कर लिया. पुलिस ने लाश की जांच पड़ताल की. मगर उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई. हालांकि लाश के दाहिने हाथ पर अरविंद नाम गुदा हुआ पाया गया.
मृतक की उम्र 24 वर्ष से 30 वर्ष तक के बीच बताई जा रही है. उसकी हत्या पत्थरों से हमलाकर की गई है. उसे पत्थर से कुचला गया है. पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये कत्ल क्यों किया गया और कातिल कौन है. इसकी शिनाख्त क्यों नहीं हो पा रही है. अब पुलिस कातिल को तलाश करने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
एसीपी (क्राइम) प्रीतपाल सिंह की मानें तो इस मामले की जांच सेक्टर 29 पुलिस स्टेशन के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को भी सौंपी गई है. और जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल आरोपी सलाखों के पीछे होंगे. हालांकि हत्या कब किन हालातों में अंजाम दी गई, इसका खुलासा होना अभी बाकी है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement