Latest News

मुंबई : थर्टी फर्स्ट के लिए मुंबई पुलिस दल पूरी तरह मुस्तैद हो गयी है। मतलब इस दिन कड़क कार्रवाई करने की पूरी योजना बनाई गई है। जिसके तहत पुलिस अपनी तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि मुंबई सहित अन्य मनपा के अधीन के क्षेत्रों में सरकार द्वारा कोरोना की रोकथाम के लिए नाइट कर्फ्यू शुरू है।
लेखा-जोखा तैयार
सूत्र बताते हैं कि जिन क्षेत्रों के बियर बार, पब व हुक्का पार्लर वालों ने एक पर एक प्रâी देने की योजना बनाई है। उन पर व जहां आने वाले कपल को ३० से ५० प्रतिशत तक की छूट देने की योजना है। वहां पुलिस ने आज दोपहर से अपनी योजना के तहत कार्रवाई करने का लेखा-जोखा तैयार किया है। जानकारी मिली है कि मुंबई उपनगर के तिलकनगर, चेंबूर, घाटकोपर, मुलुंड पुलिस की हद के कई बार, पब व हुक्का पार्लर वालों ने योजना बनाई है कि एक पर एक प्रâी अथवा ३० से ५० प्रतिशत छूट दी जाएगी। ऐसी जगहों पर छापामारी कर पुलिस कड़क कार्रवाई कर सकती है। जिसकी पूरे रीजन में चर्चा भी शुरू है।
होटल, पब व हुक्का पार्लर पर रहेगी नजर
मुंबई ईस्ट रीजन के अधीन कार्यरत एक पुलिस अधिकारी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर संवाददाता को बताया कि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय दराडे, जोन ६ के पुलिस उपायुक्त के.के. उपाध्याय व जोन ७ के उपायुक्त प्रशांत कदम के निर्देश पर यहां की पुलिस पूरी तरह नाइट कर्फ्यू का थर्टी फर्स्ट की नाइट की रात में भी पालन करवाएगी। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रात ११ बजे से सुबह ६ बजे तक शहर में नाइट कर्फ्यू रहता है। ऐसे में अगर देर रात तक होटल, पब व हुक्का पार्लर वाले अपना व्यवसाय करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए अलग-अलग स्तर पर पुलिस की तैयारी भी शुरू है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement