वसई : नालासोपारा (पश्चिम) के समुद्र किनारे पार्टी करनेवाले पर्यटकों को पार्टी करना भारी पड़ गया। पर्यटक अपनी कार समुद्र के किनारे पार्किंग कर पार्टी करने गए थे। जब सुबह कार लेने आए तो कार वहां नहीं थी। काफी छानबीन के बाद भी कार नहीं मिली। कार रात में हाईटाइड के कारण गहरे समुद्र में बह गई। पुलिस और मनपा प्रशासन को सूचित करने के बाद कार को बाहर निकलने कार्य किया गया। हालांकि, सोशल मीडिया पर समुद्र में तैरती हुई कार का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था।
तैरती कार का वीडियो वायरल
बुधवार को तड़के वसई में स्थित भुईगांव बीच पर एक खाली कार समुद्र में तैरती हुई मिली। तैरती हुई कार का एक वीडियो भी सामने आया है। संभावना जताई जा रही है कि हाईटाइड के दौरान यह कार कलंब बीच से बहती हुई भुईगांव बीच तक पहुंची है।
कॉन्स्टेबलों ने देखी थी कार
वसई गांव पुलिस स्टेशन के दो कॉन्स्टेबलों को समुद्र तट से लगभग ५०० मीटर दूर समुद्र में एक मारुति स्विफ्ट कार तैरती हुई मिली। समुद्र की लहरों के बीच तैरती इस कार की केवल छत ही दिखाई दे रही थी। वाहन को करीब से देखने के बाद पुष्टि की गई कि कार के अंदर कोई नहीं था। समुद्र में तैरती यह कार रेत में फंस गई थी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement