कल्याण पश्चिम में बंद घर में आग लगी, कांच तोड़कर घर में घुसे
कल्याण : कल्याण पश्चिम में शनिवार तड़के एक घर में आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गई। समय रहते दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर नियंत्रण पा लिए जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जिस घर में आग लगी थी वहां कुछ साल पहले डायग्नोस्टिक सेंटर चलता था, लेकिन घटना के वक्त वह बंद था जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई।
दमकल विभाग के विनायक लोखंडे से मिली जनकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम, काला तलाब के महक प्लाजा के पास एक इमारत की दूसरी मंजिल पर शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे आग लग गयी। आग की लपट को देखते हुये लोगों ने दमकल विभाग को सूचित किया।
दमकल विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश में जुट गए, लेकिन घर बहुत दिनों से बंद होने के चलते घर मे प्रवेश करना उनके लिए मुश्किल साबित हो रहा था आखिरकार लोखंडे अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घर के स्लाइडिंग का कांच तोड़कर घर मे घुसे और आग पर नियंत्रण पाए। इस आगजनी में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन घर मे रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए। फिलहाल आग लगने कारणों का पता बाजार पेठ पुलिस कर रही है।