विरार : महावितरण कंपनी के अधिकारी ने एक शख्स पर लाखों रुपये बिजली चोरी का मामला विरार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया है। जिसकी तहकीकात पुलिस कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार,विरार पूर्व के मनवेलपाडा,गंगा अपार्टमेंट में दुकान नं.05 में नरेन्द्र रामचंद्र पाटिल ने महाराष्ट्र राज्य विद्दुत वितरण कंपनी का 21 महीने की अवधि में 2 लाख 55 हजार 370 रुपये की 14 हजार 739 यूनिट बिजली चोरी की । इस मामले में महावितरण कंपनी के अधिकारी गणेश केशवराव साखरे (33) द्वारा विरार पुलिस थाने में नरेन्द्र रामचंद्र पाटिल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement