Latest News

मुंबई : पुणे के पिंपरी-चिंचवड इलाके में रहनेवाली एक २७ वर्षीय युवती को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था। उस पर डेटिंग ऐप के जरिए प्यार का झांसा देकर १६ युवकों से लगभग १५ लाख रुपए ऐंठने का आरोप है। सोशल मीडिया खासकर फेसबुक इन दिनों ऐसे ही शातिर अपराधियों का अड्डा बन गया है। मुंबई, पुणे, नागपुर सहित देश के तमाम बड़े शहरों में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो फेसबुक, इंस्टा व दूसरे सोशल नेटवर्विंâग साइटों के जरिए लोगों से ठगी का धंधा कर रहे हैं। खासकर फेसबुक पर वसूलीबाज खूबसूरती का धंधा काफी फल-फूल रहा है। खूबसूरत हसीनाओं की तस्वीरोंवाले फेसबुक अकाउंट से प्रâेंड रिक्वेस्ट भेजकर लोगों को सेक्स के जाल में फंसाया जाता है और फिर उनसे वसूली की जाती है। इसलिए फंसाती हैं मगर फंसने का नहीं, ऐसी सलाह साइबर पुलिस और विशेषज्ञ लोगों को बार-बार दे रहे हैं।

सोशल मीडिया के जरिए अंजान लोगों से दोस्ती के चक्कर में लेने के देने पड़ सकते हैं। ऐसी चेतावनी साइबर पुलिस द्वारा बार-बार दी जाती है लेकिन इसके बावजूद लोग फेसबुक पर आनेवाली प्रâेंड रिक्वेस्ट में खूबसूरत महिलाओं की तस्वीरों वाली डीपी देखकर लोग ठगी का शिकार बन रहे हैं। इन दिनों फेसबुक पर सुंदर लड़की की प्रâेंड रिक्वेस्ट आती है। रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद ‘हाय’, ‘हैलो’ के मैसेज आने शुरू होते हैं। फिर इमोशनल चैटिंग का सिलसिला शुरू होता है। कुछ दिनों में विश्वास जीतने के बाद लड़की मोबाइल नंबर मांगती है और बातों का सिलसिला शुरू होता है और बात प्यार भरी सेक्सी बातों तक पहुंचने के बाद वीडियो कॉल में लड़की अर्धनग्न शरीर दिखाकर लड़के से अपनी नग्न तस्वीर और वीडियो आदि भेजने की मांग करती है या फिर वीडियो कॉल के दौरान ही उससे नग्न होने की मांग करती है और उस पूरे कृत्य को रिकॉर्ड कर लिया जाता है। बाद में उस वीडियो के जरिए ब्लैकमेलिंग की जाती है। पैसे न देने पर आपत्तिजनक वीडियो दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजने की धमकी दी जाती है। साइबर अपराध की दुनिया में इसे फिशिंग कहा जाता है। ऐसे मामले देशभर से सामने आ रहे हैं इसलिए फेसबुक रिक्वेस्ट स्वीकार करने व फेसबुक फ्रेंड द्वारा की जानेवाली किसी भी आपत्तिजनक मांग को स्वीकार करने से बचना चाहिए। ऐसा साइबर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा है। हाल ही में ठाणे जिले में एक उच्च पदस्थ अधिकारी को इसी तरह की साइबर फीशिंग का शिकार बनाने का मामला सामने आया था। मुंबई में भी ऐसे मामले अतीत में सामने आ चुके हैं। मुंबई पुलिस अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए सोशल मीडिया में अंजान लोगों से दोस्ती के दौरान सावधानी बरतने की सलाह देती रहती है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement