Latest News

डीजल की कीमतों में लगातार आ रही उछाल ट्रक भाड़े को फिर से बढ़ाने की ओर ले जा रही है। ट्रक ऑपरेटर्स की तरफ से बीते एक साल की अवधि के दौरान भाड़े को लगभग दोगुना कर दिया गया है। बावजूद इसके अभी तक भी ट्रक ऑपरेटर मौजूदा भाड़े को लेकर संतुष्ट नहीं हैं।

ट्रक संरक्षण का तर्क है कि ट्रक भाड़ा नियंत्रक न होने की वजह से इसे एक समान नहीं रखा जा सकता है। यही कारण है कि आर्थिक तंगी से जूझ रहे ट्रक आपरेटर कम भाड़े में भी माल ले जाने को मजबूर हैं, लेकिन यह भी ज्यादा देर नहीं चल पाएगा। बिना भाड़े को बढ़ाए हुए व्यवसाय बंद होने की कगार पर जा पहुंचेगा।

स्पोर्ट्स गुड्स मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के महासचिव मुकुल वर्मा ने कहा कि बीते एक साल की अवधि के दौरान मुंबई तक का ट्रक भाड़ा ही लगभग ढाई गुना बढ़ चुका है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement