Latest News

ठाणे : कोरोना के मरीजों की संख्या के मद्देनजर आने वाले सभी मरीजों को बेड उपलब्ध करने का मनपा को निर्देश दिया है। कोरोना संक्रमित मरीजों को दवा,उपचार सहेत सभी आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के लिए मनपा व आरोग्य विभाग सुसज्ज है। इस आशय की जानकारी देते हुए नगर विकास मंत्री व जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि लाक डाउन लगाना सरकार का इरादा नहीं है। जनता को नियमों का पालन कर कोरोना को रोकने में मदद करना आवश्यक है। कोरोना की दूसरी लाट आने से शहर में कोरोना के नए मरीजों में वृद्धि हो रही है हलाकि मृत्यु दर काफी कम है। कोरोना से कोई भी म्रत्यु नहीं होना चाहिए है यह प्रयास है। कोरोना संक्रमित लोगों को अस्पताल में बेड , दवा , उपचार के साथ अच्छा खाना व अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने का मनपा प्रशासन की निर्देश दिया है। आज कोरोना की रोकथाम व उपचार आदि के लिए तैयारियों को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया। ठाणे ग्लोबल अस्पताल कोविड अस्पताल व पाकिंर्ग प्लाजा अस्पताल में तत्काल सीटीस्केन की सुविधा शुरू करने का आदेश बैठक में दिया है। पालकमंत्री शिंदे ने बताया कि कोविड के अन्य मरीजों के साथ ही कोविड के अन्य मरीजों के साथ कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओंके लिए विशेष व्यवस्था व सह्व्याधि मरीजों का ध्यान रखने के लिए मनपा प्रशासन को दिया है। उन्होंने मास्क न लगाने , भीड़ करने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा है। पिछले एक माह से कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ी है। जिसे देखते हुए आज मनपा मुख्यालय के नरेंद्र बल्लाल सभागृह में पालकमंत्री शिंदे की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में सांसद राजन विचारे ,महापौर नरेश म्हस्के ,उप महापौर पल्लवी कदम , सभागृह नेता अशोक वैती , विरोधी पक्षनेता अशरफ शानू पठान ,आरोग्य सभापति निशा पाटील , अतिरिक्त आयुक्त गणेश देशमुख , उपायुक्त संदीप मालवी , अशोक बुरपुल्ले , जनसंपर्क अधिकारी महेश राजदेरकर , वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा. राजू मुरुड़कर ,आरोग्य अधिकारी डा. अनिरुद्ध मालगांवकर , डा खुशबू टावरी आदि उपस्थित थी। बैठक में टीकाकरण केंद्र बढाकर अधिक वैक्सीन लगाने , मनुष्यबल बढ़ाने , तग्य डाक्टर व औषधि भण्डारण आदि उपलब्धता बढाने का निर्देश दिया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement