Latest News

सातारा : भाजपा के राज्यसभा से सांसद उदयन राजे भोसले ने शहर में पूर्ण लॉकडाउन का विरोध करते हुए उदयन हाथ में कटोरा लेकर रास्ते पर बैठ गए। सातारा के पवई चौक की सड़क पर कटोरा लेकर प्रदर्शन करते उदयन राजे ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से राज्य में गरीब लोग भीख मांगने की कगार पर आ चुके हैं। राज्य सरकार में जो एक्सपर्ट बैठी है, उनमें किसी भी चीज की एक्सपर्टाइज नहीं है। लॉकडाउन का विरोध करते हुए उदयन ने कहा कि हर समस्या का हल लॉकडाउन नहीं हो सकता है। त्योहार को ध्यान में रखते हुए व्यापारियों ने कर्ज लेकर माल खरीद लिया है। अब दुकानें नहीं खुली तो वे ईएमआई कहां से भरेंगे? उन्होंने चेतावनी दी कि कल से वे शहर में 'नो लॉकडाउन' की घोषणा करते हैं। अगर कहीं संघर्ष हुआ तो उसकी जिम्मेदारी ठाकरे सरकार ही होगी। सांसद उदयन राजे ने इस आंदोलन के दौरान 450 रुपए भीख मांग कर जमा किए और इस पैसे को कलेक्टर ऑफिस जाकर जमा करवाया। इस दौरान उदयन ने सरकार से फिर से लॉकडाउन के फैसले पर विचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार अपने काले कारनामे को छिपाने के लिए लॉकडाउन लगाना चाहती है। उदयन राजे ने आगे कहा कि आपने सब कुछ बंद कर के भुखमरी की स्थिति पैदा कर दी है। आज जो स्थिति पैदा हुई है, उसके आप ही जिम्मेदार हैं। अपने काले कारनामों को छुपाने के लिए आपने लॉकडाउन लगाया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement